इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड तेल की कीमतें बढ़ती जा रही है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। भारत में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें संशोधित की जाती है। वहीं पंजाब में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि रविवार सुबह करीब 7 बजे WTI क्रूड 78.01 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड 83.55 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
पंजाब में 50 पैसे हुआ सस्ता पेट्रोल
बिहार में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 45 पैसे महंगा हो गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 96 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा हो गया है। पंजाब में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 47 पैसे सस्ता हो गया है।
पंजाब में जनवरी 2024 में पेट्रोल की कीमत का रुझान:
- पंजाब में पेट्रोल की कीमत इस महीने में 98.44 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थीं, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 98.72 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.28 फीसदी घटीं।
- जनवरी के दौरान पेट्रोल का अधिकतम दाम 99.06 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 जनवरी से 28 जनवरी तारीख के बीच 1.26 प्रतिशत बढ़ोतरी है।
- जनवरी के दौरान पेट्रोल का न्यूनतम दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर रहा, जो 1 जनवरी से 28 जनवरी तारीख के बीच 1.28 प्रतिशत गिरावट है।
- पेट्रोल की कीमत 28 जनवरी को 98.76 रुपये प्रति लीटर रही, और जनवरी के दौरान पेट्रोल की कीमत में 1.26 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
इसके अलावा राजस्थान, केरल, गोवा, छत्तीसगढ़ और असम में भी पेट्रोल महंगा हो गया है। उधर, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 25 पैसे सस्ता हो गया है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 63 पैसे और डीजल 57 पैसे सस्ता हो गया है। इसके अलावा हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं।
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर