जालंधर में सुबह-सुबह भैरों बाजार में दुकान चोरी कर रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी जमकर छित्तर परेड की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है इस दौरान चोर से नशे का इंजेक्शन भी बरामद किया गया है।
सुबह 11 बजे की है घटना
दुकानदार दीपक जलोटा ने बताया कि वह दुकान खोलकर थोड़ी देर के लिए मंदिर में माथा टेकने के लिए गया था। जब मंदिर से वापिस आया तो देखा कि दुकान में पैसों का गल्ला खुला था और उसमें से पैसे निकाल रहा था। मैंने तुरंत उसे पकड़ लिया। जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। इसके बाद बाजार के लोगों ने लोगों ने चोर को काबू करके उसकी जमकर छित्तर परेड की।
छित्तर परेड के बाद कबूला अपना जुर्म
लोगों ने जब आरोपी से पूछा कि वह दुकान में क्या करने आया था तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वह चोरी करने आया था। वह पिछले एक साल से यह काम करते आ रहा है। वह और उसका साथी दोनों बाइक पर आए थे। वह मौका देखकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को काबू करके अपने साथ थाने में ले गई।