पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ी राहत देते हुए 15 दिन की छूट दी है। अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध सीमा 29 फरवरी से लागू नहीं होगी,इसे 15 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और ग्राहक खातों में लेनदेन 15 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। इसके साथ ही आरबीआई ने पेटीएम को लेकर FAQ भी जारी किया है। वहीं अब Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध 15 मार्च के बाद लागू होगा।
बता दें की 31 जनवरी 2024 को RBI ने बड़ा कदम उठाते हुए पेटीएम की बैंकिंग सर्विस को बंद करने का आदेश जारी किया था। जो 29 फरवरी 2024 से लागू होना वाला था, लेकिन अब इस तारीख में संशोधन किया गया है। RBI ने 31 जनवरी को कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नियामक कार्रवाई की गई है, जिसके कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन, पेटीएम वॉलेट, FASTag और टॉपअप जैसी सर्विस 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी।