भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह का मन बदल गया है और उन्होंने आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, जहां फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। हालांकि बीते दिन उन्होंने टिकट मिलने के तुरंत बाद आलाकमान को धन्यवाद कहा था।
पवन सिंह ने पार्टी प्रधान जेपी नड्डा को संबोधिथ करते हुए पोस्ट लिखी है कि, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा
…'
पवन सिंह के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर चुटकी ली है। अभिषेक बनर्जी ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत।'
पवन सिंह की इस पोस्ट के नीचे यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि डर गए। किसी ने लिखा कि - क्या बिहार से लड़ना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि - ऐसे लोगों को पार्टी टिकट ही क्यो देती है।
बीजेपी ने आसनसोल सीट के लिए शनिवार को जब पवन सिंह के नाम का ऐलान किया तो उन्होंने तुरंत पोस्ट करते हुए आलाकमान को धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा, 'आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं।'