ओलंपिक गेम्स में भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर का नाम हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने परिस ओलंपिक गेम्स 2024 में निशानेबाजी की स्पर्धा में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
दो मेडल जीतने वाली पहली भारती
आजादी के बाद मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारती हैं। रियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए दो मेडल जीते। मनु का दिल्ली एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल दिल्ली एयरपोर्ट) पर जोरदार स्वागत हुआ।
एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु के माता-पिता ने उन्हें गले लगाकर उनका माथा चूम लिया। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि प्लेयर को खाने में क्या पसंद है। हाल ही में मुन के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें मां के हाथ की ये डिश पसंद है।
10 मीटर एयर पिस्टल जीता ब्रॉन्ज
बता दें कि मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे। वे एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं। मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। मनु रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस पेरिस लौट जाएंगी।