खबरिस्तान नेटवर्क। हेमकुंट एक्सप्रेस में सफर कर रहे यू ट्यूबर को पैंट्री स्टाफ ने इस बात के लिए पीटा क्योंकि उसने रेलवे की ऐप पर पानी की बोतल के ज्यादा पैसे लेने की शिकायत की थी। इसकी वीडियो भी विशाल ने ट्विटर और यू ट्यूब पर पोस्ट की है। विशाल के ट्विटर अकाउँट पर रेलवे की ट्रेनों में हो रही गड़बड़ियों की कई वीडियो है। वह अक्सर ट्रेनों में ट्रैवल करता है और रेलवे में ओवरचार्जिंग, घटिया खाने और सिक्योरिटी से जुड़ी वीडियो बनाता रहता है।
बीते दिन वह Rishikesh और katra के बीच चलने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस से ट्रैवल कर रहा था। उसकी ओर से डाली गई वीडियो के मुताबिक उसने एक पानी की बोतल खरीदी जो लोकल ब्रांड की थी। जिसकी कीमत पंद्रह रुपए थी मगर स्टाफ ने बीस रुपए चार्ज किए। इस बात की शिकायत उसने रेलवे की ऐप पर की। इसके बाद उसे एक मैसेज आता है।
गुंडों की तरह आया ठेकेदार
कुछ देर बाद जब वह अपर बर्थ पर लेटा होता है तो रेलवे की पैट्री स्टाफ से एक व्यक्ति आता है और बदमाशों की तरह उसे नीचे बुलाता है और कहता कि तुमने शिकायत की है न तो चल मेरे साथ। विशाल ने कहा मैं क्यों जाऊँ। इस पर नीली टीशर्ट पहने पैट्री ठेकेदार उसकी सीट पर चढ़ता है और उसे जबरदस्ती अपने साथ नीचे उतारता है। इसके बाद वीडियो में विशाल दिखाता है कि कैसे उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उसे पीटा गया।
शिकायत की पर कुछ न हुआ
उसने इसकी शिकायत रेलवे मिनिस्टर और अन्य अधिकारियों को ट्विटर के जरिए की, मगर रात तक कोई कार्रवाई नही हुई। विशाल ने ये वीडियो ट्वीट की तो इसके बाद लोगों ने रेलवे मिनीस्टर और रेलवे अधिकारियों को जमकर लताड़ा और बातें लिखीं। किसी ने लिखा कि रेलवे में गुंडों का राज है। एक यूजर ने लिखा कि - इनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। सब की मिलीभगत है। एक यूजर ने लिखा कि इस वैंडर का लाईसेंस कैंसिल होना चाहिए। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब अठाईस लाख लोग देख चुके थे। पांच हजार लोगों ने कमेंट किया और 23 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया।