मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर ट्रेन में मची भगदड़ की घटना के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। दिवाली और छठ के त्योहार को देखते हुए रेलवे 250 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह फैसला यात्रियों की बढ़ती मांग को लेकर किया गया है।
वहीं, रेलवे ने कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने की घोषणा की है। जिनमें बांद्रा टर्मिनस, सूरत, उधना, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर ज्यादा सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
वेस्टर्न रेलवे चला रहा 200 स्पेशल टेनें
वेस्टर्न रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 200 स्पेशल टेनें चलाने फैसला लिया है। मंगलवार, 29 अक्टूबर को 120 से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी। इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का संचालन मुंबई डिवीजन करेगा। इनमें 22 ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोकप्रिय स्थलों के लिए चलाई जाएंगी।
50 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान
ईस्टर्न रेलवे ने भी दिवाली और छठ पूजा के मौके पर 50 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, 400 अतिरिक्त सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इनकी संख्या पहले 33 थी जो अब 50 कर दी गई है।
प्लेटफॉर्म की बिक्री की गई बंद
मुंबई डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों जैसे मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत पर 8 नवंबर, 2024 तक प्लेटफॉर्म की बिक्री टेंपरेरी बंद कर दी गई है। इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन के भीतर आवाजाही को सुगम बनाना है।