ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वे लगातार पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच एक और बड़ी खबर लुधियाना से सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना के चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 पर पाकिस्तानी विरोधी प्रदर्शन के दौरान जम कर हंगामा हुआ।
बता दें कि कुछ लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पाकिस्तान का झंडा फैला दिया। इसके बाद उसके उपर जुटे फैंके गए। जब प्रदर्शनकारी वहां से चले गए तब असली बवाल मचा। इस दौरान कुछ एक्टिवा और कार सवार लोग वहां पहुंचे। इसके बाद उन लोगों ने झंडा को उठा कर पाकिस्तान जिंदबाद के नारे लगाए।
हमले के मांगे सबूत
जब प्रदर्शनकारियों को इस बात की भनक लगी तो वापिस वहां पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्षों में जम कर हाथापाई भी हुई। जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों ने पहलगाम में हुए हमले के सबूत मांगे। इसके बाद धमकी देकर वहां से चले गए। इस पूरे मामले की खबर डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 194(2), 115(2), 126(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।