जालंधर, शहर से अमृतसर जाने वाले ट्रैफिक को राहत देने के लिए पीएपी चौक पर अतिरिक्त अटैचमैंट (लैग) बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा है, ताकि रामा मंडी चौक और पीएपी रेलवे क्रॉसिंग को बायपास करने की अनुमति मिल सके। जिसके लिए फिजिब्लिटी सर्वे कराया जा रहा है।
इसी सर्वे की समीक्षा आज डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने की। उन्होंने नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और कंपीटेंट अथॉरिटी ऑफ लेंड एक्यूजिशन (CALA) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीसी ने कहा कि CALA अधिकारी अतिरिक्त अचैटमेंट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द कंप्लीट करे।
सर्वे कंप्लीट होते ही शुरू होगा प्रोजेक्ट
डीसी ने इन दोनों अथॉरिटी को समय पर अपना सर्वे कंप्लीट करने और ड्राइंग तैयार करने के महत्व पर जोर देते हुए जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस चल रहे सर्वे को समय पर पूरा करना प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य ट्रैफिक समस्या और इलाके में भीड़भाड़ को को कम करना है।
जमीन मालिकों को जमीन अधिग्रहण
डीसी ने सीएएलए के अधिकारियों से कहा कि वह जमीन अधिग्रहण का काम निर्धारित समय में कंप्लीट करें। जमीन मालिकों को जमीन अधिग्रहण के लिए दिए जाने वाले अवार्ड की भी उन्होंने समीक्षा की। कहा कि अधिग्रहण में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भूमि अधिग्रहण और संबंधित औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जाएं।
एनएचएआई को ट्रांसफर होगी जमीन
उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होते हुए जमीन नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सौंप दी जाए। एनएचएआई को जमीन देने के बाद जल्द प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सीएएलए अपना काम निर्धारित समय पर पूरा करेगी। उन्हें समय सीमा दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी तालमेल बनाकर काम करें। सभी का सहयोग जरूरी है।
अन्य प्रोजेक्टों की भी हुई समीक्षा
डीसी ने समीक्षा में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, जालंधर-होशियारपुर हाईवे, अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड परियोजनाओं और होशियारपुर-फगवाड़ा बाईपास परियोजना सहित कई प्रमुख चल रही परियोजनाओं को भी शामिल किया था। ये परियोजनाएं क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं। समीक्षा बैठक का उद्देश्य किसी भी बाधा को दूर करना और चल रही राजमार्ग परियोजनाओं की गति को तेज करना था।