Our mistakes at home are becoming the reason for increasing pollution : भारत के कई शहरों में तेज गर्मी और लू चल रही है। ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियों आदि को बंद रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के अंदर प्रदूषण होता है, जिससे बचना चाहिए। इसके अलावा लू के साथ हवा की क्वालिटी खराब होती चली जाती है। हल्की हवा और बारिश बिल्कुल न होने के कारण हवा में प्रदूषण के कण साफ नहीं हो पाते हैं और जमीन में ऊपरी वातावरण में इकट्ठे होते रहते हैं। डायसन के डिजाइन इंजीनियर अक्षय कृष्णा ने कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
AQI का स्तर और ज्यादा बढ़ता है
अत्याधिक तापमान की वजह से जंगल में आग फैलती है, जिससे AQI का स्तर और ज्यादा बढ़ जाता है। डायसन ग्लोबल कनेक्टेड डेटा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आधे से ज्यादा साल के लिए पीएम 2.5 औसत वार्षिक स्तर पर दर्ज हुआ है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक ज्यादा है।
घर के अंदर हवा में फॉर्मलाडेहाइड
फॉर्मलाडेहाइड एक रंगहीन गैस है, जो एक रसायन है। यह घर के अलग-अलग सामानों से निकलती है। फर्नीचर और लकड़ी के उत्पादों में रेज़िन, जैसे प्लाइवुड और फाइबरबोर्ड, इंसुलेटिंग सामग्री, डू-इट-योरसेल्फ उत्पाद, जैसे पेंट, वॉलपेपर, वार्निश, और घरेलू सफाई के उत्पाद से फॉर्मलाडेहाइड गैस निकलती है।
लू में ज्यादा निकलती हैं विषैली गैस
लू के मौसम में इस विषैली गैस के निकलने की दर बहुत ज्यादा हो जाती है, जिसके कारण घर के अंदर इस गैस की मात्रा बढ़ जाती है इसलिए घर के अंदर हवा के प्रदूषण को दूर करने के लिए प्रभावशाली उपाय किए जाने बहुत जरूरी हैं।
प्यूरिफायर की भी ले सकते हैं मदद
डायसन प्यूरिफायर कूल फॉर्मलाडेहाइड TP 09 अपने इंटेलीजेंट सॉलिड स्टेट सेंसर की मदद से न केवल हवा में मौजूद फार्मेलिडहाइड की पहचान करता है, बल्कि डायसन के एससीओ फिल्टर द्वारा इसे खत्म भी कर देता है। इसकी इंटेलीजेंट एलगोरिद्म अन्य वीओसी में से फॉर्मलाडेहाइड को बहुत सटीकता से पहचान लेती है।
डेली एक्टिविटी से प्रदूषण होता है
घर के अंदर डेली एक्टिविटी से प्रदूषण होता है। बाहर का प्रदूषण भी घर में एंटर करता है। घर के अंदर की सतहों से भी प्रदूषण करने वाले कण निकलते रहते हैं। जिसके कारण प्रदूषण के कणों का एक जटिल मिश्रण बन जाता है। तपती लू में ये कैमिकल एक्टिविटी और ज्यादा तेजी से होती हैं।
एयर प्यूरिफायर से होगा फायदा
एयर प्यूरिफायर की मदद से घर के प्रदूषण को दूर करने में मदद मिलेगी। आधुनिक फिल्ट्रेशन तकनीकें जैसे हेपा और कार्बन फिल्टर बड़ी संख्या में प्रदूषण के कणों, जैसे धूल, पॉलेन, पालतू जानवरों के डैंडर, धुएं, और वीओसी को साफ कर सकते हैं। डायसन की लेटेस्ट मशीनें फुल-मशीन हेपा फिल्ट्रेशन प्रदान करती हैं ताकि उनके अंदर जाने वाले प्रदूषण के कण वापस बाहर न आ सकें।