ऑनलाइन फूड डीलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को आने वाले महीने में फूड ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फी 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए करने की उम्मीद है। जानकारी मुताबिक इस कदम के साथ कंपनी अपने आईपीओ के लॉन्च से पहले घाटे को कम करना चाहती है, जो इस साल के अंत में आएगा।
मौजूदा फीस 5 रुपए
जानकारी मुताबिक एक छोटे यूजर वर्ग के ऊपर इसकी टेस्टिंग चल रही है और इसे कंपनी के तरह लिया गया कदम माना जा सकता है। ये ठीक वैसी ही है जब अप्रैल 2023 में स्विगी ने 2 रुपए प्रति यूजर की नॉमिनल फीस लेनी शुरू की थी, जिसे कुछ कस्टमर पर लागू किया गया था और बाद में इसे बढ़ाकर सभी ग्राहकों पर लागू कर दिया गया था। इस समय स्विगी पर मौजूद प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपए है।
कंपनी के प्रवक्ता ने क्या कहा
कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया स्विगी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है, और निकट अवधि में महत्वपूर्ण वृद्धि की कोई योजना नहीं है। हम उपभोक्ताओं की पसंद को बेहतर ढंग से समझने के लिए हमेशा छोटे-छोटे प्रयोग कर रहे हैं।
फूड डिलीवरी करने वालों को बाजार की धीमी ग्रोथ का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि स्विगी को भी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।