पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (PSMS) ने राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में आपीडी बंद रखने को लेकर तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकारी डॉक्टरों की उचित मांगों को पूरा न करने को लेकर यूनियन गुस्से में हैं। जिसके चलते 9 सितंबर को पंजाब के सभी आपीडी बंद रहने वाले हैं।
सिविल अस्पताल में डाक्टरों ने आने वाले मरीजों को पैम्फलेट बांटे जिसमें साफ लिखा था कि हड़ताल का कारण सरकार को जगाना है, क्योंकि डाक्टरों की कमी के कारण लोगों को वह सेहत सुविधा नहीं मिल रही जोकि उन्हें मिलनी चाहिए।
अस्पतालों में काम का बोझ ज्यादा
डाक्टरों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में काम का बोझ बहुत ज्यादा है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों से भरे वार्ड, गैर डाक्टरी कामों के कारण डाक्टरों का मरीजों को न मिल पाना है।
वहीं, पीसीएमएस एसोसिएशन की जालंधर की मीडिया सैक्टरी व एमरजेंसी विभाग की इंचार्ज डॉ. हरवीन कौर ने बताया कि पहले बने अस्पतालों में डाक्टरों की नियमित भर्ती की जाए मात्र 400 डाक्टरों की पोस्टे का विज्ञापन देने के साथ बात नहीं बनती, बल्कि 75 प्रतिशित मौजूद पोस्टों को तत्काल सेहत ढांचे को बचाया जा सके। डाक्टरों के काटे भत्ते जैसे की एसीपी के लाभ तथा बनते बकाए आदि को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ इमरजेंसी सर्विस ही जारी रहेगी।