ख़बरिस्तान नेटवर्क : UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि 16 जून पेमेंट करने का तरीका और भी तेज होने जा रहा है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI सर्विस को तेज और बेहतर करने के लिए बदलाव कर रही है। जिससे अब सिर्फ 15 सेंकिंड के अंदर ही ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगी, जिसके लिए पहले 30 सेकिंड लगते थे।
NPCI ने जारी किया नोटिफिकेशन
NPCI ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वह 16 जून से नए प्रोसेसिंग नियमों का लागू करें। इस नए कदम से NPCI को उम्मीद है कि ट्रांजेक्शन तेज होगा और लोगों के बीच ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ेगी। भारत में करीब हर महीने 25 लाख करोड़ रुपए की UPI ट्रांजेक्शन होती है।
हाल में बंद हो गई थी सर्विस
आपको बता दें कि हाल ही में UPI इस्तेमाल करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। क्योंकि ज्यादा ट्रांजेक्शन होने के कारण लोगों को पेमेंट भेजने में दिक्कतें आई थी। मार्च और अप्रैल में तीन बार लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ चुका है। 26 मार्च, 1 अप्रैल और 12 अप्रैल को UPI की सर्विस के दौरान रुकावट आई थी।