Now Pakistan depends on India because Difficult to reach even Super-8 : पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में भारत से हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की दहलीज पर आ खड़ी हुई है। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में कांटे की टक्कर के बाद मात दी फिर भारत ने भी बाबर आजम एंड कंपनी को छह रन से हराकर प्वाइंट्स टेबल में चारों-खाने चित कर दिया है अब सवाल यह उठता है कि क्या अब भी पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंच सकता है. इसका जवाब है- हां। अंकगणित पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम अभी भी सुपर-8 में पहुंचने की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। पाकिस्तान की टीम अब भारत के रहमो करम के बिना लीग स्टेज से आगे नहीं जा सकती है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल चार ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं।
चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका के अलावा आयरलैंड और कनाडा भी शामिल हैं. हर टीम को लीग स्टेज पर कुल चार मैच खेलने हैं. केवल दो टीमें ही हर ग्रुप से सुपर-8 में प्रवेश करेंगी. ग्रुप-ए पर नजर डालें तो भारत सभी दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है. अमेरिका भी पाकिस्तान और कनाडा को हराकर अपने दोनों मैच जीत चुका है. बेहतर रन रेट के आधार पर भारत अमेरिका से आगे है. पाकिस्तान और कनाडा अपने दोनों मैच गंवा चुके हैं.
कैसे सुपर-8 में पहुंचेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान को यहां से सुपर-8 में अपनी जगह बनानी है तो अपने दोनों ही मैच ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि इन मुकाबलों को बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की नेट रन रेट इस वक्त माइनस में है. अमेरिका की नेट रन रेट फिलहाल काफी शानदार है. ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी को यह दोनों मैच जीतकर अपनी नेट रन रेट सुधारनी ही होगी. वरना उनकी दाल नहीं गलने वाली।
भारत का अहसान तो लेना ही होगा
पाकिस्तान की टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारत का अहसान तो लेना ही होगा. बिना भारत की जीत की दुआ करे पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से अगले दौर में नहीं पहुंच सकती है. भारत के अब 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ उतरना है. पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि भारत यह दोनों मैच जीते. साथ ही वो यह भी चाहेगा कि भारत की टीम अमेरिका को हराने के साथ-साथ उनकी नेट रन रेट को बड़े अंतर से हराकर बिगाड़ दे. तभी इसका सीधा फायदा मिलेगा।
अमेरिका की हार की दुआ करनी होगी
अमेरिका को अब 12 जून को भारत के खिलाफ उतरना है. पाकिस्तान को लग रहा होगा कि भारत जैसी मजबूत टीम पाकिस्तान को शायद हरा ही देगी लेकिन 14 जून को अमेरिका का मैच आयरलैंड से है. आयरलैंड अब तक अपने सभी दो मैच हारा है. पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि अमेरिका ये मैच भी हार जाए. अगर आयरलैंड जीता तो पाकिस्तान को अपने दो मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं होगा।