फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Swiggy-Zomato के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी सिद्धार्थ अग्रवाल हैबोवाल कलां में रोज एनक्लेव का रहने वाला है। आरोपी शहर के 65 ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों को ठगी का शिकार बनाकर 4.39 लाख रुपये ठग चुका है। आरोपी ने बैंक खाते भी फर्जी कंपनी के नाम पर खुलवा रखे थे।
जांच में ये मिला
उससे जोमैटो कंपनी का i card, T-shirt, Mobile Phone और एक्टिवा बरामद हुई है। उसके ऊपर पहले भी जोमैटो कंपनी के नाम पर ठगी करने का मामला सराभा नगर में दर्ज है और वह जमानत पर बाहर था। उसने गूगल पे पर अपना नाम बुंदल टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड रखा हुआ था।
2020 में भी दर्ज हुआ था मामला
आरोपी के खिलाफ 2020 में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसमें उसको बेल मिल गई थी, जिसके बाद उसने फिर से लुधियाना के ढाबा मालिकों को ठगना शुरू कर दिया l साइबर पुलिस की मदद से लुधियाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तीन बैंक खातों की जांच
लुधियाना के एडीसीपी समीर वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि जब हमने आरोपी के बैंक खातों की जांच की तो उसके 3 खातों में 10 लाख 82,191 रुपए की ट्रांजेक्शन हुई, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।