कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कई बार जवाब दे चुके हैं। अगर उन्हें चुनाव लड़ना होता तो वह पहले ही चुनाव लड़ चुके होते। यह बयान उन्होंने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल से मुलाकात के बाद दिया है।
राज्यसभा छोड़कर आया हूं, नहीं जाना लोकसभा
सिद्धू ने कहा कि टिकट की कोई बात ही नहीं है। मैंने लोकसभा में जाना ही नहीं है। 5-6 साल की राज्यसभा छोड़कर आया हूं, कोई ऐसा आदमी है, जिसने पंजाब के लिए मंत्रालय छोड़े हो। प्रधानमंत्री मनमोहन के समय में उन्होंने तीन बार चुनाव जीते हैं।
घोटाले व बजट पर गवर्नर से मिलने पहुंचे थे सिद्धू
सिद्धू के साथ इस मौके पार्टी पूर्व प्रधान शमशेर सिंह दूलों व महिंदर सिंह केपी भी थे। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से गवर्नर को पंजाब में जिस तरह बजट में खेल हुआ है, उसके बारे में बताया गया है। किस तरह कर्ज लेने के लिए संशोधन हुआ है। इसके अलावा जिस तरह पंजाब में घोटाले हुए। उनका जिक्र भी उन्होंने किया है।