राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड का ऐलान हो चुका है। पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल लाने वाली निशानेबाज मनु भाकर, चैस चैंपियनशिप जीतने वाले ग्रैंड मास्टर डी गुकेश, हॉकी टीम को मेडल दिलाने वाले टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलैटिक्स खिलाड़ी प्रवीण कुमार को खेल रत्न सम्मान दिया जाएगा। 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में इन सभी विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
एथलेटिक्स
ज्योति याराजी
अन्नू रानी
मुक्केबाज़ी
नीतू
स्वीटी
शतरंज
वंतिका अग्रवाल
हॉकी
सलीमा टेटे
अभिषेक
संजय
जरमनप्रीत सिंह
सुखजीत सिंह
पैरा-तीरंदाजी
राकेश कुमार
पैरा एथलेटिक्स
प्रीति पाल
जीवनजी दीप्ति
अजीत सिंह
सचिन सरजेराव खिलारी
धर्मबीर
प्रणव सूरमा
एच होकातो सेमा
सिमरन
नवदीप
नितेश कुमार
पैरा-बैडमिंटन
थुलासिमथि मुरुगेसन
नित्या सुमति सिवान
मनीषा रामदास
कपिल परमार
पैरा-जूडो
मोना अग्रवाल
पैरा-शूटिंग
रूबीना फ्रांसिस
पैरा-शूटिंग
स्वप्निल सुरेश कुसले
शूटिंग
सरबजोत सिंह
अभय सिंह
स्क्वाश
साजन प्रकाश
स्विमिंग
अमन