सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दीपक टीनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर केंद्रीय जेल के सहायक अधीक्षक जसपाल सिंह के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने जेल अधिकारी जसपाल सिंह के बयान पर आरोपी दीपक कुमार उर्फ टीनू, हरप्रीत सिंह, रविंदर सिंह, सागर सिंह के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
जेल अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि दीपक कुमार, हरप्रीत सिंह, रविंदर सिंह, सागर सिंह केंद्रीय जेल में बंद हैं। 11 फरवरी को उक्त सभी ने मिलकर उसके साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि मारपीट में किसी को चोट नहीं आई।
लेकिन जेल में हुई मारपीट से यह साबित होता है कि जेल में न तो सुरक्षा है और न ही जेल में कैदियों के प्रति कोई सम्मान है और किसी को कानून का कोई डर नहीं है। फिलहाल कैंट थाने में इन चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 504, 34 और 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।