पंजाब के लुधियाना में मोबाइल टावर में आग लग गई। मोबाइल टावर में आग लगते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग के बाद टावर धूं-धूं कर जल उठा। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
लोगों में मची अफरा तफरी
हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के अनुसार प्रताप चौक स्थित एक बिल्डिंग के ऊपर मोबाइल कंपनी का टावर लगा हुआ है। जिसमें आज दोपहर टावर के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई । टावर में आग लगी देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
जिस बिल्डिंग में टावर लगा था, उसके मालिक रवि के मुताबिक, आग लगने के बाद उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी थी । इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टावर के उपकरण और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है।