हरियाणा के पिंजौर में सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सेहत में अब सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है और रिकवरी जारी है। शनिवार को उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
हादसे की खबर मिलते ही राजनीतिक और फिल्मी जगत से जुड़े लोग उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इनमें प्रताप सिंह बाजवा, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत कई नेता शामिल रहे। पंजाबी सिंगर और कलाकारों में कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, कर्मजीत अनमोल, सुरजीत खान, जी खान, जीत जगजीत, मलविंदर सिंह कंग और मलकीत रॉनी अस्पताल पहुंचे। वहीं, सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर और इंद्रजीत निक्कू ने वीडियो जारी कर जवंदा की सलामती की दुआ की।
सिर पर गंभीर चोट आई
जानकारी के अनुसार, राजवीर जवंदा अपने दोस्तों के साथ बाइक राइड पर थे, तभी अचानक एक पशु सड़क पर आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। हादसे के बाद मोहाली लाए जाने से पहले उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था।
राजवीर जवंदा ने गाए हैं मशहूर गाने
राजवीर जवंदा ने कई मशहूर गाने गाए हैं। राजवीर को उनके कंगनी गाने के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्धी मिली। इसके बाद उन्होंने सरदार, कमला, मेरा दिल, पुत्त जट्टां दा और पटियाला वाला जैसे मशहूर गाने गए।