जालंधर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम पुलिस प्रशासन और तहसीलदार की मौजूदगी में बस्ती गुजा स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर के पास तस्कर सचिन के घर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रशासन ने सचिनकि तरफ से बनाई गई अवैध उसारी को ध्वस्त कर दिया।
सचिन के खिलाफ तस्करी के 10 मामले दर्ज
पुलिस अधिकारी हरविंदर सिंह के अनुसार, सचिन के खिलाफ तस्करी के 10 मामले दर्ज हैं। सचिन ने नशा बेचकर अवैध उसारी बनाई थी। नगर निगम की टीम ने पहले सचिन को पत्र जारी कर अवैध उसारी को हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आज पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।एटीपी ने बताया कि घर के बाहर 5 फीट की अवैध उसारी बनाई गई थी, जिसे प्रशासन ने गिरा दिया।