कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस अचानक पलट गई। इस दौरान 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक सवारियां घायल हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कई सवारियां बस के नीचे दब गईं। हादसा सकरावा और सौरिख थाने के बीच हुआ।
दिल्ली जा रही थी बस
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। घायल यात्रियों ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास टैंकर से जा टकराई और पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।
हादसे में 8 यात्रियों की गई जान
अभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई है। जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला है। अभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं जब ये हादसा हुआ तब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए। पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा।