महाकुंभ का आज 22वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। जानकारी के अनुसार आज 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं। महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। इसके साथ ही भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS को भी उतारा गया है।
2750 CCTV कैमरों से हो रही निगरानी
वहीं भगदड़ के बाद से हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही 2750 CCTV भी लगाए गए हैं। वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान आज जारी है। साधु-संत हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं।
योगी सुबह 3.30 बजे से ले रहे पल-पल का अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए सुबह 3 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठकों का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मौके पर सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वॉर रूम से सक्रिय निगरानी शुरू की।
संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। वहीं हेलिकॉप्टर से संगम पर पुष्प वर्षा की गई। 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है।
4 फरवरी तक नई गाइडलाइ
आज से 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे।
पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे।
बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है।
अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ जगमग दिख रहा
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
प्रमुख ‘स्नान’ तिथियां
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।