कनाडा के सरी में पंजाब के एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 29 साल के आलमजोत सिंह के रूप में हुई है। आलमजोत लुधियाना का रहने वाला था। मृतक युवक 2014 में अपने परिवार के साथ विदेश गया था।
लेकिन रविवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हो गई। बेटे की मौत से परिजनों और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है।
कनाडा में 3 पंजाबी स्टूडेंट्स की मौत
कनाडा में इससे पहले 27 जुलाई को एक भयानक सड़क हादसे में 3 पंजाबियों की मौत हो गई थी। तीनों कनाडा में पढ़ाई करने गए थे। मृतकों में एक भाई-बहन भी शामिल थे। मौत की खबर मिलते परिवार को बड़ा सदमा लगा। वहीं, गांव मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों लोग गाड़ी से बाहर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रेशम जज, बुरकारा निवासी नवजोत सोमल और हरमन के रूप में हुई हैं। नवजोत सोमल और हरमन सगे भाई बहन है।
इससे पहले भी सड़क हादसे मे हुई थी मौत
बता दें कि 22 जुलाई को गुरदासपुर की बटाला की रहने वाली लखविंदर कौर की सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। बैंप्टन के नजदीक यह हादसा हुआ था। उसके साथ भी दो अन्य लड़कियों की मौत हुई थी।