लुधियाना में बीती रात खुड्डा मोहल्ला में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकानों पर बाइक सवार 4 से 5 बदमाशों ने गोलियां चला दी। जिसमें जूता कारोबारी प्रिंकल को गोलियां लगी है। प्रिंकल ने भी क्रॉस फायरिंग की। वहीं, क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर रिषभ बेनिपाल उर्फ नानू सुशील जट्ट के भी गोलियां लगी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रिंकल के 4 गोलियां कंधे और छाती पर लगी है। जिसे फोर्टिस अस्पताल दाखिल करवाया है। वारदात के करीब 7 घंटे बाद रिषभ बेनीपाल और सुशील जट्ट को CIA की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
खुद ही अस्पताल पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, गोलियां लगने के बाद रिषभ और सुशील दोनों उपचार के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। रिषभ को 3 गोलियां लगी और सुशील जट्ट के 4 गोलियां लगी है। लेकिन जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो दोनों बदमाश खुद ही सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आ गए।रिषभ और सुशील दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
रिषभ और सुशील का हालत गंभीर
दोनों की हालत देख तुरंत सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे DMC अस्पताल रेफर कर दिया। DMC अस्पताल में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस और CIA स्टाफ की टीमें तैनात है। रिषभ और सुशील की हालत बेहद गंभीर है।
हनी सेठी समेत इन पर मामला दर्ज
वहीं, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू, हनी सेठी, हरप्रीत सिंह, एडवोकेट गगनप्रीत सिंह, रजिंद्र सिंह, सुखविंदरपाल सिंह सहित 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नवजोत की पीठ पर 2 गोलियां लगी है
प्रिंकल की महिला मित्र नवजोत की पीठ पर 2 गोलियां लगी है। नवजोत की रीढ़ की हड्डी के रास्ते गोली किडनी में जा घुसी। प्रिंकल और उसकी दोस्त को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्रिंकल की हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन महिला नवजीत कौर की हालत चिंताजनक है। दो गोलियां पीठ के जरिए लगने के कारण वह बेसुध हालत में है।
नवजीत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को लगी गोलियों में से एक गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में से होते हुए किडनी में जा लगी है, जिससे उसका खून भारी मात्रा में बह गया। जिसे देर रात को वैंटिलेटर पर रखा गया।