लुधियाना में देर रात हार्डीज वर्ल्ड पुल पर बदमाशों ने बैटरी कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर करीब 3 लाख रुपए कैश लूट लिया। रास्ते में हार्डीज वर्ल्ड पुल पर उसके साथ वारदात हो गई। युवक प्रिंस लाडोवाल स्थित बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री मालिक ने उसे मार्केट से पेमेंट लेने के लिए भेजा था।
पैसों से भरा बैग लेकर फरार
युवक रात को फैक्ट्री के मालिक की कार में कलेक्शन करके लौट रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस और बैटरी कंपनी के मालिक मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक भी बार बार अपने बयानों को बदल रहा है। युवक ने कहा कि उसकी आंखों में मिर्ची डालकर रुपए से भरा बैग छीन लिया और लुटेरे वहां से भाग गए।
पुलिस कर्मचारी से कर रही पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला संदिग्ध है और कर्मचारी की ओर से लूट की झूठी कहानी बनाई जा रही है। पुलिस को लूट होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है। पुलिस फैक्ट्री कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।