पंजाब के जिला बठिंडा में आज और कल यानि 29 सितम्बर 2025 तक शराब के ठेके बंद रहगे । जिला मैजिस्ट्रेट राजेश धीमान ने आदेश जारी करते हुए हुए मौड़ तहसील के गांव माइसरखाना की सीमा में देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इन दिनों तक शराब का भंडारण या बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
अधिकारियों के अनुसार, गांव माइसरखाना में आज और क यानि 29 सितम्बर तक धार्मिक मेला आयोजित होगा। इस दौरान शराब और नशे का सेवन मेले का माहौल खराब कर सकता है तथा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है। अमन-शांति बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह रोक लगाई है।