बंबीहा गैंग के टॉप गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी लेडी डॉन मनीषा को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जबकि मनीषा के पति कौशल चौधरी को पुलिस ने पहले से ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद रखा है। पति के जेल जाने के बाद भी मनीषा कौशल के गैंग की देखभाल कर रही थी। जिसके कारण पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
बिश्नोई का कट्टर विरोधी है कौशल चौधरी
पुलिस के मुताबिक, मनीषा रंगदारी सिंडिकेट चला रही थी। बता दें कि कौशल चौधरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है । गैंगस्टर देवेन्द्र बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने बंबीहा गैंग की कमान संभाली थी। कौशल चौधरी के खिलाफ पंजाब और गुरुग्राम में हत्या, रंगदारी, डकैती और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं।
दुबई हरियाणा और पंजाब में घटना को देते था अंजाम
पहले वह दुबई में रहता था और वहीं से हरियाणा और पंजाब में अपनी गतिविधियों को अंजाम देता था। लेकिन 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में उसे पकड़ लिया। तब से वह जेल में हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई को खुलेआम धमकी दी थी कि अब वह लॉरेंस बिश्नोई को भी मार डालेगा।
इससे पहले भी कौशल चौधरी ने इंग्लैंड में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी। लॉरेंस बिश्नोई की तरह कौशल चौधरी के पास भी बड़ी संख्या में शूटर, नेटवर्क और पैसा है।