ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बदला लेने की धमकी दी थी। इस धमकी के मिलने के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। भट्टी ने बिश्नोई को धमकी देते हुए कहा कि देश पर बात आएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे, मैं मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के सभी राज खोल दूंगा। आज से हमारी दोस्ती खत्म
मैं तुझे अच्छे से जानता हूं
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कहा कि ये मेरी वीडियो लॉरेंस के लिए है। जिसने कहा कि वह पाकिस्तान में घुसकर एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। तो सबसे पहले मैं उसे बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो दूर की बात है तो तू अपने देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकता है। मैं तुझे अच्छे से जानता हूं और तुम भी मुझे अच्छे से जानते हो।
सिद्दीकी मर्डर केस के सबूत मीडिया में देने की धमकी
भट्टी ने वीडियो में आगे कहा कि मुझे मजबूर मत करो कि मैं हर ऑडियो और वीडियो मीडिया को दें दूं। जिसमें मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। तुम सब को सब को पहले से ही पता है कि जीशान अख्तर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में शामिल है और वह फरार चल रहा है।
पैसे, राजनेता से संबंध सब सबूत मेरे पास
उसने आगे कहा कि मैं मीडिया के सामने वीडियो ऑडियो समेत सारे सबूत रखूंगा। इसके साथ ही जीशान को किस राजनेता ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने के लिए पैस दिए, मर्डर के टाइम पर जीशान के साथ कॉल पर कौन था, किसकी शह पर यह मर्डर हुआ, मेरे पास सभी सबूत पड़े हुए हैं।
मूसेवाला का मर्डर किसने करवाया?
भट्टी ने आगे कहा कि सिद्धू मूसेवाला का मर्ड किसने करवाया, किसने हथियार के लिए पैसे दिए, कहां से हथियार लाए गए, किस व्यक्ति ने भारतीय रुपए दिए, सबका रिकॉर्ड मेरे पास है। सिद्धू मूसेवाला जो तुम सब ने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक प्रतिशत भी विवाद नहीं था। मगर तुमने सिर्फ पैसे लेकर उसे मार दिया। मुझे सब पता है कि सिद्धू के साथ किस सिंगर का मसला था और किसके कहने पर मारा गया। जब मेरा तुम्हारे साथ संबंध था तब भी मैं तुमसे बड़ा था और आज भी बड़ा हूं।
मेरे देश पर बोलने से पहले सोच लेना
उसने आगे कहा कि मैं झूठी पोस्टें डालकर डॉन नहीं बना हूं। न ही मैने किसी मशहूर व्यक्ति को टारगेट करके फेमस होने की कोशिश की है। मैंने जो काम किया है, अपने हाथों से किया है। इसलिए तुम मेरे देश और किसी भी मुस्लिम संस्थान के बारे में बोलने से पहले सोच लेना। जब मेरे देश (पाकिस्तान) पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। तुमने पहले भी पोस्ट डाली थी कि शहजाद भट्टी को मारना है, जिसे मैंने इग्नोर कर दिया था। अगर मेरे देश पर दोबारा बात आई तो सब कुछ बाहर आ जाएगा।
बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना
भट्टी ने बिश्नोई को चैलेंज देते हुए कहा कि मैं तुम्हें पूरी जिंदगी का टाइम देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होग, वह सिर्फ बताकर आए, पीठ पर वार न करे। मुझे जब मूंछे तक नहीं आई थी तब से गोलियों की आवाज सुनते आ रहा हूं। जब जेल से बाहर आओगे तो खुद मैदान में आकर लड़ना और याद रखा कि पाकिस्तान का एक शहजाद भट्टी जिंदा है।
अब तेरी कोई बात नहीं सुनूंगा, दोस्ती खत्म
भट्टी ने इसके साथ यह भी कहा कि अब मेरे देश को कुछ भी कहा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। सब दोस्ती यारी खत्म है, आगे से मैं तुम्हारे मुंह से ऐसी कोई बात न सुनूं। तुम लोग कौन सा अच्छा काम करते हो, बाबा सिद्दीकी मुस्लिम था और उसे मुस्लिम के हाथों ही मरवा दिया।
बिश्नोई गैंग ने बदला लेने की दी थी धमकी
बीते दिनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक पोस्ट जारी किया गया था, जिसमें आतंकी हाफिज सईद के ऊपर क्रॉस का निशान लगाया था। इसके साथ ही लिखा था कि पहलगाम आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों को मारा गया, इसका बदला जल्द ही लेंगे। इन्होंने हमारे नाजायज आदमी पारे हैं और हम इनके जायज मारेंगे। एस ही ऐसा ही पाकिस्तान के घुसकर मारेंगे जो लाख के बराबर होगा। अगर तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे और अगर आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे।