महाकुंभ मेले का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए आधी रात से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम पर पहुंच रहा है। सुबह 4 बजे तक ही करीब 25 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार को 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा।
वाहनों की नो-एंट्री
महाकुंभ में आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है। मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं। रात से ही संगम जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। संगम घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि वहां भीड़ न उमड़े।
महाकुंभ में आज किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए आखिरी स्नान पर महाकुंभ नगर में आज ADG रैंक के 4 अफसर, आईजी रैंक के 7 अफसर और डीआईजी रैंक के 2 अफसर तैनात किए गए हैं।
महाकुंभ के प्रमुख स्नान
13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर 1.70 करोड़, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी।
श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो जाएगा।