पंजाब पुलिस ने कुल्लड़ पिज्जा कपल की सुरक्षा के लिए 2 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जबकि एक पीसीआर नियमित रूप से उनके घर और रेस्तरां में गश्त करेगी। यह जानकारी पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को दी है।
हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी
बता दें कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग थी । याचिका में कुल्लड़ पिज्जा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण अपनी जान को खतरा बताते हुए हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है, जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। जिसके बाद बुधवार को जालंधर के एसीपी ने हाई कोर्ट को जानकारी दी और यह भी कहा कि दोनों को मिली धमकी का अभी मूल्यांकन किया जा रहा है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो हफ्ते से कुछ गैंगस्टर्स से धमकियां मिल रही
वहीं, कुल्लड़ पिज्जा कपल के वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्हें पिछले दो हफ्ते से कुछ गैंगस्टर्स से धमकियां मिल रही हैं और वे अगली सुनवाई पर इस संबंध में हाई कोर्ट को लिखित में पूरी जानकारी देंगे।