सलमान खान के घर हाल ही में फायरिंग की गई और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। जिसके बाद यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है और मामले की इनवेस्टिगेशन तेजी से की जा रही है। सलमान के घर के बाहर जिन दो लोगों ने फायरिंग की थी उसमें एक शख्स की पहचान कर ली गई है।
जाने कौन है विशाल उर्फ कालू
आरोपी का नाम विशाल उर्फ कालू है जो गुरुग्राम की महावीरपुरा कॉलोनी का रहने वाला है। इसके साथ ही उसने 10वीं तक की पढ़ाई की है। कालू की क्राइम हिस्ट्री भी रही है और उसके खिलाफ 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। कालू 29 फरवरी को रोहतक में गुरुग्राम के कारोबारी सचिन उर्फ गोदा की हत्या में भी शामिल था। कालू के दो भाई और एक बहन है। तीनों उससे बड़े है कालू का बड़ा भाई पेंट का काम करता है। वहीं उससे छोटा भाई मजदूरी करता । वहीं पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां घर पर ही रहती है।
क्राइम ब्रांच की 10 टीमें छानबीन करने में जुटी
आरोपी बीते काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार अब यह केस मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच की 10 टीमें इस केस की छानबीन करने में जुटी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले हैं।
कालू की बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इसके साथ ही कालू की बहन ने बताया कि बीते फरवरी महीने से उसका भाई घर से गायब है और परिवार के किसी भी सदस्य से उसका कोई संपर्क नहीं है। साथ ही बताया- 7 मार्च 2024 के बाद से ही पुलिसवाले उसके घर आ रहे हैं और कालू के बारे में बार-बार पूछताछ कर रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट के जरिए अनमोल बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी
वहीं रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने कबूल किया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही पुरानी दुश्मनी के चलते करवाई है।
रविवार सुबह की फायरिंग
सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर रविवार सुबह 5 बजे बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार सलमान खान के घर के बाहर कुल चार गोलियां चलाई गईं।