आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के चुनाव घोषणाओं पर दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार की तरफ से इसे लेकर अखबारों में विज्ञापन निकाला गया है। जिसमें कहा गया है कि महिला सम्मान योजन और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है।
विज्ञापन जारी को दी जानकारी
पहले विज्ञापन में महिला और बाल विकास विभाग ने महिला सम्मान योजना को लेकर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जबकि दूसरा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही।
आतिशी ने कहा- नोटिस गलत, एक्शन लेंगे
मामले के सामने आने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी नोटिस छापे गए हैं, वह गलत हैं। इन्हें दबाव डालकर बनवाया गया है। प्रशासनिक अफसरों और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होगी।
केजरीवाल ने किया था यह ऐलान
दरअसल कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर 18 साल की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे। चुनाव बाद रकम बढ़ाकर ₹2100 कर दी जाएगी। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।