दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से पहले ऑर्डर जारी किए हैं। इन ऑर्डर में केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवरेज की समस्याएं आ रही हैं। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। क्योंकि मैं इस समय जेल में हूं, इस वजह से लोगों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए
केजरीवाल ने अपने ऑर्डर में आगे लिखा कि गर्मियां आ रही हैं, जहां पानी की किल्लत होगी, वहां पर पानी के टैंकरों को उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्य सचिव समेत सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया जाता है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। जनता की समस्या को तुरंत समाधान हो। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल की भी सहायता ली जाए।
28 मार्च तक रिमांड पर हैं केजरीवाल
आपको बता दें कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक रिमांड पर भेजा है। ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। पर कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों की ही रिमांड दी है। ईडी ने कहा कि शराब घोटाले मामले में कई अहम जानकारी केजरीवाल के पास हैं जो अभी भी हासिल करनी हैं।