अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के असली सरगना है। वह भी शराब पॉलिसी बनाने में शामिल थे और इसके अहम किरदार भी केजरीवाल ही थे। केजरीवाल का विजय नायर नाम के एक व्यक्ति ने साथ दिया। उसने एक बिचौलिए का काम किया, उसकी कंपनी से इसके सबूत भी मिले हैं।
के. कविता से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली
ईडी ने कोर्ट में यह भी कहा कि के. कविता ने AAP के बड़े मंत्रियों को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत भी दी। यह रकम आप के बड़े नेताओं को दी गई है। गोवा में चुनाव के दौरान चार रूट से 45 करोड़ रुपए भेजे गए। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है।