हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिरी हुई है। लेकिन सेंट्रेल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से अब राहत मिलती दिख रही है। बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है।
फिल्म से कई सीन कट किए
बता दें कि फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई है, जिसकी वजह से अब ये फिल्म कई कट और बदलावों के बाद कुछ ही हफ्तों में रिलीज की जाएगी। CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत दी है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव करने होंगे।
जिन सीन्स में बदलाव की मांग की गई है उनमें से एक सीन में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी है। इसके अलावा विंस्टन चर्चिल की भारतीयों को खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले बताना शामिल है।
सिख संगठनों ने किया था विरोध
इस फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने विरोध किया था। जिसके कारण CBFC ने सर्टिफिकेट रोक दिया था। कंगना ने बताया था कि सर्टिफिकेट ना मिलने के कारण फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई है। सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिलने के बाद अभी तक सिख संगठनों की तरफ से या फिर कंगना के तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
जानें फिल्म क्यों घिरी विवादों में
कंगना ने अपनी इस फिल्म को ट्रेलर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। सिख संगठनों ने इसका विरोध किया था। सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में सिखों को आतंकी दिखाने का प्रयास किया गया।
एक कैरेक्टर को जरनैल सिंह भिंडरांवाला भी बनाया गया है। सिख संगठनों का मानना है कि फिल्म में ब्लू स्टार ऑपरेशन को भी फिल्माया गया है, जो जरनैल सिंह भिंडरांवाला को खत्म करने के लिए ही चलाया गया था।