साउथ स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 AD' की नई रिलीज डेट 21 अप्रैल को अनाउंस होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को मेकर्स एक बड़ा अनाउंसमेंट करने की तैयारी कर रहे हैं जो फैंस को सरप्राइज कर देगा। सूत्रों के मुताबिक, पहले इसकी रिलीज डेट 9 मई, 2024 बताई गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस करने वाले हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनावों के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबरें हैं। इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स फिल्म की कहानी या इसके कैरेक्टर्स से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट भी शेयर कर सकते हैं।
साल की सबसे महंगी फिल्म है 'कल्कि 2898 AD'
बजट के लिहाज से देखें तो इस साल सबसे बड़ा दांव 'कल्कि 2898 AD' पर लगा है। इसका बजट 600 करोड़ है। इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है। इस पैन इंडियन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन के अलावा कमल हासन भी दिखेंगे। प्रभास के लिए ये फिल्म काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि पिछले साल उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' भी 600 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं 'सलार' 590 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई थी।
पिछले साल रिलीज हुआ था टीजर
'कल्कि 2898 AD' की बात करें तो इस फिल्म में भगवान विष्णु का कल्कि अवतार दिखाने की कोशिश की गई है। पिछले साल रिलीज हुए टीजर में दिखाया गया था कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है।
लोगों को कैद कर लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी नहीं है। लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस बीच एक शख्स के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, प्रभास मसीहा बन उनकी मदद करने हाजिर हो जाते हैं।