पंजाब सरकार ने आज अलग अलग विभागों के चेयरमैन नियुक्त किए हैं। जालंधर में रमनीक सिंह रंधावा लक्की को जालंधर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं अब्दुल बाहरी को अल्पसंख्यक का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि अश्वनी अग्रवाल को भलाई बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है।
आप नेता काकू अहलूवालिया ने इन सभी नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ जालंधर के सीनियर डिप्टी मेयर मलकीत, रॉबिन सांपला, दीपक शारदा, जगदीश समराय और उनकी पत्नी, लक्की रंधावा की पत्नी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।