लुधियाना में सुबह-सुबह जमालपुर इलाके दो बाइक सवार लुटेरों ने ज्यूलरी शॉप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों लुटेरे ज्यूलरी शॉप में कस्टमर बनकर आए थे। दोनों लुटेरों ने दुकानदार को सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। जैसे ही उसने अंगूठी दिखाई लुटेरों ने उसे ले लिया और पिस्तौल तान दी। दुकानदार ने लुटेरों के साथ हाथापाई की पर वह सोने की अंगूठी और कड़ा लेकर बाइक से फरार हो गए
डंडों से लुटेरों का किया सामना
दुकानदार मुन्ना ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो लोग आए और उन्होंने अंगूठी दिखाने को कहा। जब अंगूठी दिखाई तो उन्होंने पिस्तौल तान दी। उनके पिस्तौला दिखाने के बाद मैंने डंडे से लुटेरों पर हमला कर दिया। डंडे मारने के बाद वह लुटेरों ने धमकी भी दी।
फायर करने के दौरान गिरी गोली
मुन्ना ने आगे बताया कि जाते-जाते लुटेरों ने फायरिंग करने लगे, पर पिस्तौल से निकल कर गोली जमीन पर गिर गई। पुलिस के हाथ लुटेरों की बाइक नंबर प्लेट हाथ लगी है। पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है और वह इस मामले की जांच कर रही है।