भारतीय मूल की इंटरनेशनल पंजाबी सिंगर जैस्मीन कौर उर्फ जैस्मीन सैंडलस एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। इस बार सैंडलस के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक वकील ने गाने को लेकर जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस को एक लिखी में शिकायत भेजी है। ये शिकायत पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील डॉ. सुनील मल्हन ने दर्ज करवाई है।
पुलिस कमिश्नर - और डीजीपी को भेजी शिकायत
सुनील मल्हन ने कहा- जैस्मीन सैंडलस एक सोशल मीडिया पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के डीजीपी को शिकायत भेजी।
पैसा वी छाप लेया, शोहरत कमा ली
इस गाने में जैस्मीन ने बोला है कि ''पैसा वी छाप लेया, शोहरत कमा ली, (गलत शब्दावली) है। वकील ने कहा- जैसे शब्द गाने में इस्तेमाल किए गए हैं, ये समाज को गलत रास्ते पर लेकर जाते हैं। जिसके कारण सिंगर और उसके मैनेजर के कार्रवाई की जाए। वहीं, फिलहाल मामले में शिकायत पर पुलिस की जांच जारी है। लेकिन अभी तक मामले में जैस्मीन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।