गणतंत्र दिवस और बसंत पचंमी से पहले जालंधर पुलिस ने चाइना डोर (गट्टू डोर) के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दुकानों पर बेचे जा रहे 116 चाइना डोर बरामद किए हैं। चाइना डोर बेचने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनका पर्दाफाश किया जाएगा।
चाइना डोर बेचने वाले जल्द गिरफ्तार होंगे
एसपी क्राइम के परमजीत सिंह ने बताया कि CIA टीम ने चाइना डोर के 116 गट्टू बरामद किए है। इस मामले में थाना 2 में 223 बीएनएस के तहत 22 जनवरी को मामला दर्ज किया गया है। चाइना डोर के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत अनाज मंडी के पास व्यक्ति से यह गट्टू बरामद किए गए है। हालांकि इस घटना में व्यक्ति को काबू करने के लिए तालाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चाइना डोर बेचने में शामिल उक्त सभी व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पंजाब में बैन है चाइना डोर
आपको बता दें कि पंजाब में चाइना डोर पर बैन लगा हुआ है। जिसमें पंजाब में आम बोल-चाल में गट्टू डोर भी कहा जाता है। गट्टू डोर के कारण ही बीते दिनों जालंधर में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। बावजूद दुकानदार और लोग इसे खरीदने व बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब पुलिस ने इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।