जालंधर में एक जोड़े की शादी काफी चर्चा का विषय बन गई है । दरअसल, ढाई फुट के दूल्हे जसमेर सिंह और 3 फुट दुल्हन सुप्रीत कौर ने शादी कर ली है और उनकी शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक ने शनिवार को गुरुद्वारा साहिब में कनाडा से आई जालंधर की सुप्रीत कौर से शादी कर ली।
डेढ़ साल पहले दोनों की हुई मुलाकात
आज कुरूक्षेत्र में रिसेप्शन पार्टी रखी हुई है। शादी के दौरान दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। डेढ़ साल बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले सुप्रीत कई बार पोला मलिक से मिलने उसके गांव गई ताकि वह उसके परिवार के बारे में जान सके।
जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने माता-पिता से लव मैरिज के बारे में बात की। जिसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। बता दें कि पोला मलिक कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सारसा गांव का रहने वाला हैं।
5 एकड़ जमीन का मालिक है पोला
पोला के पास लगभग 5 एकड़ जमीन है जिस पर वह खेती करते हैं। उनका एक छोटा भाई भी है, राहुल मलिक। पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। फेसबुक पर उसके 17,000 और इंस्टाग्राम पर 5,500 फॉलोअर्स हैं। अपने अकाउंट में उन्होंने खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति बताया है। वह अपनी खुद की रील्स बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
फेसबुक पर प्यार हुआ
बता दें कि डेढ़ साल पहले पोला मलिक की मुलाकात कनाडा में रहने वाली सुप्रीत कौर से एक संस्था के फेसबुक पेज पर हुई। सुप्रीत ने कनाडा की नागरिकता ले रखी है। वह कभी-कभी भारत आती है। सुप्रीत और पोला ने सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू की और दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी कर ली।