जालंधर शहर के देहात में स्थित गांव मंडी में एक घर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के मालिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 साल के गुरुदावर चंद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
आग बुझने के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने घर में जाकर देखा तो इस घटना में जिंदा व्यक्ति जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि घर में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह आग मंडी में आज सुबह एक घर में लगी, जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
दमकल विभाग ने घर की छत को तोड़कर आग बुझाई
इस आग में मालिक गुरुदावर चंद की भी मौत हो गई। गांव वासियों और दमकल विभाग के कर्मियों ने घर की छत को तोड़कर आग बुझाई और शव को बाहर निकाला।