जालंधर के गाजीगुल्ला में एक फैक्टरी में शनिवार शाम 6 बजे के करीब भयानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि आसमान में फैला धुआं 10 किलोमीटर दूर तक से दिखाई दे रहा था। लोगों ने तुरंत फोन कर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया।
फगवाड़ा से मंगवाई जा रही हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत मौके पर सभी गाड़ियों को भेजा गया। जो अभी भी आग बुझाने में लगी हुई हैं। फगवाड़ा व अन्य जगहों से भी गाड़ियां मंगवाई गई हैं ताकि समय पर आग पर काबू पाया जा सके। आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
फैक्ट्री के पास दहशत का माहौल
आग लगने के कारण आसपास फैक्टरी वालों में भी काफी दहशत का माहौल बन गया है। आग को बुझाने के लिए फैक्टरी के शीशे और दीवारों को तोड़ा जा रहा है और आग के कारण एक तो दीवार पूरी तरह से गिर गई।
अंदर कितने लोग फंसे, जानकारी नहीं
फिलहाल अभी तक ये नहीं पता चल पाया कि अंदर कितने मजदूर है। ये भी जानकारी नहीं है कि घायल कितने हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पहले आग पर काबू पाया जाए। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी है और कितने लोग घायल हुए हैं।