जय माता चिंतपूर्णी दर्शन सेवा सोसाइटी की तरफ से जुलाई महीने की फ्री बस चिंतपूर्णी दर्शन, शिवबाड़ी दर्शन, बगलामुखी दर्शन, के लिए गई। जिसकी पूजा अर्चना पंडित विजय शर्मा द्वारा मुख्य जजमान नरेश महाजन द्वारा करवाई गई।
महेंद्रप्रभाकर, राकेश खन्ना, बिल्लू वर्मा, संजीव कुमार, ब्रिज प्रभाकर, संदीप भोला, रमेश कुमार, सतपाल सती, राजेश बट्टू, मल्होत्रा जी, जितेंद्र, किशनलाल ने सुबह के नाश्ते में न्यूट्री कुल्चा, दोपहर के खाने में दाल चपाती और कड़ा रास्ते में पकोड़े और कोल्ड ड्रिंक बांटे गए।
हर महीने के पहले रविवार को जाती है बस
अगर किसी श्रद्धालु को जाना हो तो वह भी जा सकता है। बस की बुकिंग महीने की 15 तारीख को की जाती है और हर महीने पहले रविवार को जाती है जिसने जाना हो 15 तारीख को शाम 5:00 बजे सोडल मंदिर के सामने बुकिंग करवा सकता है यह बस बिल्कुल फ्री है।