नया महीना शुरू होते ही महंगाई शुरू हो गई है। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ गई है। जिसके मुताबिक आज से दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर अब आपको 1691.50 रुपये में मिलेगा। हालांकि, कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर अपनी पुरानी कीमत 803 रुपये पर ही मिल रहा है।
आपके शहर में कितनी हो गई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,691.50 रुपये हो गई है। 19 किलो वाला गैस सिलेंडर कोलकाता में 1802.5 रुपये हो गया है। इसके साथ ही मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1644 रुपये और चेन्नई में 1855 रुपये में मिलेगा। पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1947 रुपये है, जबकि जयपुर में 19 किलो वाला सिलेंडर 1719 रुपये में बिक रहा है।
पिछले महीने भी बढ़े थे दाम
आपको बता दें कि इससे पहले भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े थे। उस वक्त 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हो गया था। इसके साथ ही जुलाई महीने में एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 30 रुपये कम हो गई है।