राजस्थान के भरतपुर में SC/ST वर्ग की तरफ से 21 अगस्त यानी कल भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस आहवान को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने समर्थन दिया है। बसपा के सभी कार्यकर्ता और नेता देभर में भारत बंद आंदोलन में शामिल रहेंगे। शहर में जगह-जगह SC/ST वर्ग की तरफ से रैलियां निकाली जाएंगी।
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बंद रहेगा सब कुछ
बता दें कि कल मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। वहीं जनता को घरों से निकलने की कोई अनुमति नहीं है। मॉल, दुकान, कार्यलय, रेहड़ी, पटरी, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद रहेंगे।
स्कूल-कॉलेज समेत ये चीजें बंद
इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गोदाम पंप भी बंद रहेंगे। वकील भी काम नहीं करेंगे। भीम सैनिकों की टुकड़ियां भारत बंद करवाएंगी।
जिसको लेकर पुलिस लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील कर रही है। इसके लिए जिलेभर के थानों में CLG बैठक बुलाकर सदस्यों से बात भी की जा रही है। इस दौरान कच्छावा ने बताया कि 21 अगस्त को भारत बंद के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रही है।
जिसमें बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण को पूर्ण रूप से ख़त्म कर दिया गया है। यह पूरी तरह से झूठ है। यह एक भ्रामक खबर है। भरतपुर की जनता से निवेदन है की इस तरह की भ्रामक ख़बरों पर विशवास न करें।
SC\ST में सरकार बना सकती है सब कैटेगरी
सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति(SC\ST) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट की 7 जजों की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार SC\ST में सब कैटेगरी बना सकती है, जिससे मूल और जरूरतमंद कैटेगरी को आरक्षण का अधिक फायदा मिलेगा।
मौजूदा पीठ ने 2004 में दिए उस फैसले को दरकिनार कर दिया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसी/एसटी जनजातियों में सब कैटेगरी नहीं बनाई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारें इसके 15 प्रतिशत के आरक्षण में ज्यादा उत्पीड़न और शोषण का सामना करने वाली जातियों को फायदा पहुंचाने के लिए इसमें सब-कैटेगरी बना सकती हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोटा के अंदर कोटा तर्कसंगत अंतर पर आधार पर होगा। इसे लेकर राज्य मनमर्जी से काम नहीं कर सकते। इसके साथ ही राज्यों की गतिविधियां न्यायिक समीक्षा के अधीन होगी।
पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
वहीं भारत बंद की घोषणा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। भरतपुर रेंज के चारों जिलों में संवदेनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं जहां पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। पुलिसकर्मियों की छुट्टीयों पर भी रोक लगा दी गई है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
बीकानेर रेंज के चारों जिलों में संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। शहर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र, कोलायत और खाजूवाला को संवेदनशील माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में स्थान पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा।