मोहाली में चेक पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर ड्यूटी दौरान गाड़ी में सोते हुए मिला । इस घटना के बाद SSP दीपक पारिक ने सख्त कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
यह कार्रवाई तड़के 3 बजे की गई, जब SSP ने चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल से सटे चेक पोस्टों पर औचक दौरा किया। चैकिंग दौरान उक्त इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी में सो रहा था ,जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे- SSP
वहीं SSP ने आदेश जारी किए हैं कि सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और जिम्मेदारी से निभाएं। SSP ने कहा कि ड्यूटी में इस तरह की लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।