लुधियाना में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें एक 58 साल की महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मुन्नी मिश्रा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले 30 साल से वह ताजपुर रोड के न्यू पुनीत नगर में रह रही है।
तेज रफ्तार बस मारी टक्कर
बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता हरिशंकर मिश्रा नवजीवन अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है। उसके पिता का घर फोन आया और मां से चाय लेकर अस्पताल आने को कहा था। लेकिन जब मां अस्पताल से वापस घर लौट रही थी, तो एक तेज रफ्तार बस ने उसकी मां मुन्नी को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
घायल अवस्था में जब मां को अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो गई। आकाश ने कहा कि वह दो भाई बहन है। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर हरिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।