If your phone gets wet then instead of panicking do this, it will be fine like this : मानसून के दौरान हमारे लिए खुद से ज्यादा स्मार्टफोन की सेफ्टी जरूरी हो जाती है। हालांकि, कई बार पूरी सेफ्टी के बाद भी फोन भीग जाता है। अगर आपका फोन भी बारिश में भीग गया हो तो परेशान न हों। हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप भीगे हुए फोन को ठीक कर सकते हैं। जब कभी आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाए तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें।
ऑफ करना समझदारी होगी
फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है या बारिश में भीग गया है तो ये जांचने की कोशिश ना करें की उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं। सबसे पहले उसे ऑफ करना ही समझदारी होगी।
फोन के भीगने पर क्या करें
फोन के भीगने पर सबसे पहले बैटरी को अलग करना चाहिए, ताकि फोन में आने वाला पावर कट हो जाए। इसके बाद उसकी दूसरी एसेसरीज जैसे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन का कवर, फोन में अटैक कॉर्ड सब कुछ अलग कर दें। सभी एसेसरीज टिशू पेपर से साफ करें। टिशू की जगह आप अखबार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
फोन डायरेक्ट ऑफ कर दें
ऐसा करने से एसेसरीज से पानी के साथ नमी भी खत्म हो जाती है। आपके स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी है जैसे नोकिया लुमिया, आईफोन या अन्य कई फोन में होती है तो बैटरी निकालकर ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा। ऐसे में पावर बटन से बंद को कुछ देर तक प्रेस करके फोन को डायरेक्ट ऑफ कर दें।
पेपर नैपकिन और तौलिया
जिन स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी होती है, उनमें पानी से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा ज्यादा होता है। जब आप अपने फोन और उसके सभी पार्ट को पेपर नैपकिन और तौलिए से अच्छे से साफ कर लें। तब उन्हें सूखे चावल में दबाकर किसी बर्तन में रख दें। चावल इन पार्ट्स की नमी को तेजी से सोख लेता है। ऐसा करने से फोन की नमी खत्म हो जाएगी।